ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ओवर ब्रीज से ट्रक गिरी रेल लाईन पर, टकराया गांधीधाम एक्स्प्रेस का ईंजन


ईंजन क्षतिग्रस्त, सभी यात्री सुरक्षित
नवगछिया स्टेशन से सटे कटरिया स्टेशन के समीप सड़क ओवर ब्रीज से बीती रात लगभग दो बजे पुर्णियां की ओर से आ रहा WB 59 8786 नंबर का एक खाली ट्रक रेलिंग तोड कर रेल पटरी पर आ गिरा । जहां दो मिनट बाद ही 15668 अप कामख्या गांधीधाम एक्सप्रेस आ गयी। जिसका ईंजन उस ट्रक को लगभग साढ़े तीन सौ गज तक घसीट्ता चला गया । अंत में ट्रक का कुछ हिस्सा फंसने के कारण ट्रेन का ईंजन क्षतिग्रस्त हो गया । लेकिन सारे यात्री सुरक्षित बताये गये। इसके फलस्वरुप लगभग चार घंटों तक रेल यातायात बाधित रहा। दुसरे ईंजन की व्यवस्था होने के बाद इस ट्रेन को चलाया गया । फ़िलहाल यातायात सामान्य है। नवगछिया रेल थाना अध्यक्ष अजय कुमार के अनुसार घटना की प्राथमिकी नवगछिया रेल थाना में दर्ज की गयी है।