ईंजन क्षतिग्रस्त, सभी यात्री सुरक्षित
नवगछिया स्टेशन से सटे कटरिया स्टेशन के समीप सड़क ओवर ब्रीज से बीती रात लगभग दो बजे पुर्णियां की ओर से आ रहा WB 59 8786 नंबर का एक खाली ट्रक रेलिंग तोड कर रेल पटरी पर आ गिरा । जहां दो मिनट बाद ही 15668 अप कामख्या गांधीधाम एक्सप्रेस आ गयी। जिसका ईंजन उस ट्रक को लगभग साढ़े तीन सौ गज तक घसीट्ता चला गया । अंत में ट्रक का कुछ हिस्सा फंसने के कारण ट्रेन का ईंजन क्षतिग्रस्त हो गया । लेकिन सारे यात्री सुरक्षित बताये गये। इसके फलस्वरुप लगभग चार घंटों तक रेल यातायात बाधित रहा। दुसरे ईंजन की व्यवस्था होने के बाद इस ट्रेन को चलाया गया । फ़िलहाल यातायात सामान्य है। नवगछिया रेल थाना अध्यक्ष अजय कुमार के अनुसार घटना की प्राथमिकी नवगछिया रेल थाना में दर्ज की गयी है।