ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया का साहूपरवत्ता बना किसानों का बीज ग्राम

इंजीनियर किसानश्री नीरज साहू की मेहनत ने दिखाया रंग
अब किसानों को निजी कंपनियों के महंगे हाइब्रीड बीज पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। मक्का के हाइब्रीड बीज उत्पादन का काम बिहार कृषि विवि के सहयोग से साहूपरबत्ता के किसान सह युवा इंजीनियर नीरज साहू ने प्रारंभ कर दिया है। राज्य सरकार द्वारा किसान श्री से सम्मानित श्री साहु ने कहा कि
इस वर्ष खरीफ मौसम में 30 एकड़ में डीएचएम-117 मक्का हाइब्रीड बीज का उत्पादन कार्य प्रगति पर है। रबी मौसम में करीब 60 एकड़ में तथा किसान क्लब के सहयोग से और 50 एकड़ में बीज उत्पादन की योजना है।
उन्होंने कहा कि बाजार में निजी कंपनियां हाइब्रीड बीज के नाम पर किसानों का आर्थिक शोषण कर रही है। उसे चुनौती देने के लिए किसान खुद मक्का का संकर बीज उत्पादन करेंगे। उत्पादित बीज बिहार राज्य बीज निगम को दिया जाएगा। फिर सस्ते दरों पर किसानों को उन्नत संकर मक्का बीज बाजार के माध्यम से मुहैया होगा। साहुपरबत्ता बीज ग्राम घोषित कृषि निदेशालय बिहार सरकार ने जिले में एकीकृत योजनान्तर्गत संकर मक्का बीज उत्पादन के लिए साहुपरबत्ता को बीज ग्राम घोषित कर दिया है। इसकी पुष्टि बिहार कृषि विवि के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आरके सोहाने ने भी की है।
कृषि विभाग के प्रधान सचिव ने बीज ग्राम की सफलता एवं गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन के लिए संबंधित अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त बीज ग्राम स्तर पर सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी के बीच समन्वय स्थापित कर योजना के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।