भागलपुर में भारत पेट्रोलियम का गैस बॉटलिंग प्लांट नवंबर अंत तक शुरू होने की पूरी संभावना है। जिला प्रशासन व उद्योग विभाग ने कंपनी को अनापत्ति दे दी है। प्लांट का काम अलीगंज की साईट पर काफी तेजी से चल रहा है।
कंपनी के निकटस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने यहां पर 90 कट्ठा जमीन लीज पर लिया है। चारदीवारी लगभग तैयार हो चुकी है। अब मशीन लगाने की तैयारी की जा रही है। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ई. रामचंद्र सिंह ने बताया कि कंपनी को लाइसेंस दिया जा चुका है। तकरीबन डेढ़ करोड़ की लागत की मशीन लगेगी। प्रतिदिन आठ हजार सिलेंडर भरे जाने की योजना है। इसके बाद भारत पेट्रोलियम यहीं से 11 जिलों को गैस की आपूर्ति करेगा। जिले में उद्योग की स्थापना की दिशा में यह कंपनी का सराहनीय कदम है। उद्योग विभाग और प्रशासन कंपनी के प्रोपराइटर को हर स्तर से प्रोत्साहित करेगा।