ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

डीपीएस में पढ़ाई सोमवार से होगी शुरु

बाढ़ के कारण बंद डीपीएस भागलपुर में पढ़ाई सोमवार से  शुरू होगी। बाढ़ का पानी विद्यालय परिसर से पूरी तरह निकल गया है। पूरे स्कूल परिसर में चार दिनों से स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है।
ब्लीचिंग, गैमेक्सिन एवं थाइमेट का छिड़काव लगातार हो रहा है। रविवार को साफ-सफाई से पूरा विद्यालय परिसर स्वच्छ हो जायेगा। इस आशय की जानकारी प्रोवीसी राजेश श्रीवास्तव ने दी है।
उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण तीन दिनों तक बाधित हुई पढ़ाई की भरपाई दुर्गापूजा में दो दिन एवं दीपावली में एक दिन छुट्टी की कटौती कर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नौवीं से 12वीं तक की परीक्षा जो पहली अक्टूबर से होनी थी अब पांच अक्टूबर से होगी। वहीं पहली से आठवीं तक की शेष बचे तीन विषयों की परीक्षा भी पांच अक्टूबर से लिया जाएगा। विद्यालय खुलने की जानकारी सभी छात्र-छात्राओं को दूरभाष के माध्यम से दिया जा चुका है।