ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

विधायक पति के हाथ में कार्बाइन पर मंगायी जा रही रिपोर्ट

खगड़िया में गुरुवार को हुए हंगामे के दौरान जदयू विधायक पूनम देवी के पति रणवीर यादव के हाथ में कार्बाइन किस तरह से आ गई, इस बारे में पुलिस मुख्यालय ने एसपी (खगड़िया) से रिपोर्ट मंगाई है। पुलिस मुख्यालय इस बात की भी जानकारी जुटा रहा है कि जिस पुलिस जवान की कार्बाइन रणवीर ने अपने हाथ में
ले ली थी, उसे उन्होंने छीन लिया था या फिर जवान ने स्वयं उसे रखने के लिए उनको दिया था? आरंभिक तौर पर यह बात सामने आयी है कि रणवीर के पास जो कार्बाइन थी, वह विधायक पूनम यादव को मिले दो अंगरक्षकों में किसी एक की है।

इस बीच रणवीर के बारे में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने साफ कर दिया है कि 'वे तो जदयू के सदस्य तक नहीं है। हां, यह जरूर है कि उनकी पत्नी पूनम देवी उनकी पार्टी की विधायक हैं।' जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने कहा कि 'हम रणवीर यादव के एक्शन को जस्टिफाई नहीं करते। पुलिस को इस मामले में अपना काम करना है।'
बहरहाल, पुलिस मुख्यालय ने खगड़िया एसपी से जो रिपोर्ट मांगी है उसमें यह बताने को भी कहा गया है कि विधायक के किस अंगरक्षक ने अपनी कार्बाइन उनके (पूनम यादव) पति को दी। अगर कार्बाइन छीन ली गई, तो फिर इस बारे में आला अधिकारियों को कोई सूचना दी गई या नहीं? विधायक पति के हाथ में जो कार्बाइन थी, उससे फायरिंग हुई या नहीं इसकी भी जांच होगी।