ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गंगा का दबाब बढ़ा पुरानी रेलवे लाइन बांध पर

गंगा के लगातार जलस्तर बढ़ने से नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड अन्तर्गत राघोपुर-काजीचक कोरिया खैरपुर तटबंध के राघोपुर के पास ध्वस्त होने के बाद पूर्व रेलवे लाइन बांध व 14 न. सड़क पर बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ गया है। दो दिनों से लगातार गंगा के जलस्तर में काफी वृद्धि होने से पानी का दबाव ऐसा है कि सड़क व रेलवे लाइन बांध कभी ध्वस्त हो सकता है।
 जानकारी के अनुसार बांध व सड़क की सुरक्षा के बनाए गए दो स्लूइस गेट पर भी गंगा के पानी दबाव बढ़ता जा रहा है। पिछले साल गंगा के जलस्तर के बढ़ने से स्लूइस गेट से पानी का रिसाव शुरू हो जाने के कारण दर्जनों गांव एवं सैकड़ों एकड़ में लगे मक्का व केले की फसल बर्बाद हो गई थी।
 गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से शनिवार की देर शाम तक बाढ़ का पानी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश कर जाने से 15 सौ की आबादी प्रभावित हुई है। नए क्षेत्रों में पानी घुसते ही जहां लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। वहीं लोगों ने अपने घरों का सामान निकालकर पहले से ही घरों के छत व रेलवे लाइन पर खुले आसमान के नीचे लाकर रख दिया है। पानी की रफ्तार देख लोगों के मन में आशंका पैदा हो गई है कि रेलवे बांध भी टूट जा सकता। इधर बाढ़ प्रभावित राघोपुर पंचायत के लोगों के बीच रहने व भोजन-पानी तथा दवा का संकट उत्पन्न हो गया है।