ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कटाव निरोधी कार्य के विफलता की जांच सीबीआइ से हो

नवगछिया अनुमंडल के राघोपुर में चल रहे कटाव निरोधी कार्य में कथित भ्रष्टाचार के विरोध में निगरानी समिति के सदस्यों ने सीबीआइ से जांच की मांग को लेकर सोमवार को भाकपा माले के बैनर तले नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने अनुमंडल कार्यालय के दौ सौ गज के दायरे में धारा 144 लागू कर रखा था। धरना को संबोधित करते हुए कॉमरेडों ने सरकार व प्रशासन पर जम कर भड़ास निकाली।

दोपहर बाद निगरानी समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी से मिल कर अपनी मांग पत्र सौंपा। इनमें स्थानीय स्तर पर पेटी ठेकेदारों को हटाने, राघोपुर में किये जा रहे कार्य का प्राक्कलन बोर्ड लगाने के अलावा कटाव निरोधी कार्य की विफलता की सीबीआइ जांच करवाने, अभियंता व ठेकेदारों की संपत्ति की जांच करवाने, राघोपुर में ड्रेजर मशीन से खुदाई कर धारा मोड़ने, मुख्य अभियंता की बरखास्तगी और उनपर मुकदमा चलाने, जिला पर्षद विजय मंडल के चांटा प्रकरण में अभियंता को भी दोषी मानते हुए उनपर मुकदमा चलाने व तीन दिनों के अंदर जल संसाधन विभाग, ठेकेदारों, स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों, निगरानी समिति और ग्रामीणों की वार्ता राघोपुर गांव में बुलाने की मांग की। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इन मांगों पर विचार किया जायेगा एवं वरीय पदाधिकारियों को भी अवगत करा दिया जायेगा।

निगरानी समिति के अध्यक्ष कॉमरेड बिंदेश्‍वरी मंडल ने कहा कि अगर तीन दिनों के अंदर मांगें पूरी नहीं हुई तो निगरानी समिति आगे की लड़ाई के लडेगी। श्री मंडल ने कहा कि फिलहाल निगरानी समिति के सदस्य राघोपुर में अपने स्तर से निगरानी का कार्य करती रहेगी। सभा का संचालन पुरसोत्तम दास ने किया। इस मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव कॉमरेड रिंकू, रामदेव सिंह, किसन राम, रेणु देवी, प्रमोद यादव, डॉ मुकेश कुमार, निरंजन भारती, बिहारी शर्मा, अभय कुमार, मंटू, कैलाश, सुधीर, पंकज, सरीता देवी आदि मौजूद थे।