भागलपुर में भी मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में सुधार के नुस्खे बताए। शुद्ध अंग्रेजी वर्जन और संवादों के आदान-प्रदान नहीं होने से आयोग द्वारा बताये तरीके अधिकांश अधिकारियों के समझ से परे थे।
आयोग ने मंगलवार को देशभर में एक साथ ज्ञानदर्शन-टू चैनल के माध्यम से प्रशिक्षण का आयोजन रखा था। इसमें निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सहित प्रखंड व अनुमंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण के माध्यम से आयोग यह बता रहा था कि कैसे एक परिवार का एक जगह नाम हो। नया मतदाता किसे बनाना है। मतदाताओं को किस तरह जागरूक करना है। जो मतदाता अब उस वार्ड में नहीं हैं या वे अब मर चुके हैं उनके नाम को डिलीट करना है।
दूरस्थ प्रशिक्षण सत्र के माध्यम से आयोग ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए दावा-आपत्ति लिए जाएंगे। इसके लिए बीएलओ और बीएलए के कार्यों के संबंध में भी जानकारी दी गई।