ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रॉकेट हमले में अमेरिकी राजदूत समेत 4 की मौत

लीबिया के बेंगाझी शहर में प्रदर्शनकारियों द्वारा रॉकेट से किए गए हमले में अमेरिकी राजदूत क्रिस्टोफर स्टीवेंस सहित चार दूतावास कर्मियों की मौत हो गई। प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर धावा बोल दिया था।
बीबीसी के अनुसार एक अमेरिकी फिल्म में कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद का अपमान को दिखाने से भड़के हजारों सशस्त्र लोगों ने मंगलवार को बेंगाझी स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर धावा बोल दिया, जिसमें क्रिस्टोफर स्टीवंस सहित चार लोग मारे गए।
इससे पहले 1979 में अफगानिस्तान में अमेरिकी राजदूत एडॉल्फ डब्स की हत्या हो गई थी।इससे पहले समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने 'अल जजीरा टीवी' के हवाले से बताया था कि बेंगाझी के संक्षिप्त दौरे पर गए क्रिस्टोफर की दूतावास में प्रदर्शकारियों द्वारा आग लगाने के कारण दम घुटने से मौत हो गई थी। मीडिया रपटों के अनुसार हमले के दौरान क्रिस्टोफर की कार रॉकेट की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई।
सीएनएन के अनुसार अज्ञात सशस्त्र हमलावरों ने इमारत पर फायरिंग की और देसी बम फेंके। सीएनएन ने दूतावास में काम करने वाले एक ठेकेदार के हवाले से बताया कि तीन अमेरिकी सुरक्षा अधिकारी भी मारे गए हैं।
लीबिया के उपप्रधानमंत्री मुस्तफा अबुशगुर ने ट्विटर पर लिखा, "क्रिस्टोफर लीबिया के दोस्त थे और हम बेंगाझी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमले से स्तब्ध हैं।"क्रिस्टोफर ने मई 2012 में लीबिया में कार्यभार सम्भाला था। इससे पहले वह 2007-09 एवं मुअम्मार गद्दाफी के खिलाफ उभरे जन असंतोष के समय भी लीबिया में थे।अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि संघर्ष में 'विभाग का एक सदस्य' मारा गया। उन्होंने कहा, "हम इस भीषण क्षति से दुखी हैं।"इससे पहले मिस्र की राजधानी काहिरा स्थित अमेरिकी दूतावास पर हजारों लोगों ने इस फिल्म को लेकर प्रदर्शन किया था।