
यह बैठक शुक्रवार को नारायणपुर के लिए रामजानकी ठाकुरवाडी में ११ बजे, बिहपुर के लिए डाक बंगला में २ बजे, खरीक के लिए धर्मशाला में ४ बजे आयोजित की जायेगी। साथ ही शानिवार को गोपालपुर में ११ बजे, रंगरा के लिए कुमादपुर में १ बजे, नवगछिया के लिए तेतरी दुर्गा स्थान में ४ बजे तथा नगर पंचायत के लिए बिहारी अतिथि सदन में साढे पांच बजे बैठक होगी।
इस बैठक में प्रदेश मंत्री मृत्युंजय झा, विधान सभा संयोजक राम दिलीप पासवान, जिला प्रभारी कुमार प्रणय भी मौजूद रहेंगे। इनके अलावा मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कार्य समिति सदस्य , सभी पंचायतों के अध्यक्ष व महामंत्री इस बैठक में शामिल होंगे। जिसमें मंडल में रहने वाले प्रदेश एवं जिला के पदाधि कारी तथा समर्पित कार्यकर्ता भी भाग लेंगे। जहां हर पंचायत के लिए ३१ लोगों की आयोजन समिति तथा ४ लोगों की संचालन समिति का गठन होगा।