ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ट्रक की टक्कर से बच्चे की मौत, उग्र लोगों ने ट्रकों में लगायी आग

बिहार में भागलपुर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के निकट भागलपुर, गोराडीह बाईपास मार्ग पर आज सुबह ट्रक की टक्कर से बच्चे की मौत के बाद उग्र लोगों ने तीन ट्रकों को जला दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि इसी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी 14 साल का सोनू कुमार जब साईकिल से सड़क पार कर रहा था तभी एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि बच्चे की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल के निकट सड़क यातायात को बाधित कर दिया व वहां खड़े तीन ट्रकों में आग लगा दी। अंतिम समाचार मिलने तक लोगों ने सड़क यातायात को जाम कर रखा है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। लोगों में गुस्सा है कि भागलपुर में अवैध ट्रकों का बोलबाला है। जो प्रशासन के नाक के नीचे अवैध तरीके से चलाये जाते हैं।