नवगछिया अनुमन्डल अन्तर्गत मध्य विद्यालय जमुनिया मे इन दिनो भारी अनियमितता जारी है। जहा पन्चायत के मुखिया सन्जय कुमार बताते है कि इस विद्यालय मे छात्रो एवम शिक्छको की वास्तविक उपस्थिति काफी कम रहती है, लेकिन उपस्थिति पन्जी पर बहुत ज्यादा की उपस्थिति बनायी जा रही है। इसके अलावा मध्याह्न भोजन मे भी घोटाला और गडबडी हो रही है।
मुखिया के आरोप का समर्थन करते हुए विद्यालय की प्रमुख सीता देवी, ग्रामीण महेश प्रसाद सिह, अरविन्द कुमार सिह, अरुण सिह, हरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक से ग्रामीण ऊब चुके है।