ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कुलपति ने किया छात्र राजद की समस्या का त्वरित निष्पादन

तिलकामांझी भागलपुर विश्व विद्यालय के कुलपति डा० विमल कुमार ने शनिवार को छात्र राजद की समस्या का त्वरित निष्पादन कर छात्रों का दिल जीत लिया। छात्र राजद के जीबी कालेज अध्यक्ष अकलेश कुमार ने शनिवार को नवगछिया में कुलपति महोदय से जीबी कालेज स्थित छात्रावास में नए नामांकन को चालु कराने की मांग रखी। जो वर्ष 2009 के बाद से मरम्मती के नाम पर बंद था। अपने आवेदन में छात्र नेता ने बताया कि इस छात्रावास में कुल बीस कमरे हैं। जिसमें से मात्र छह कमरे ही मरम्मती के लायक हैं। शेष में रहने के लिए नामांकन लिया जा सकता है। इस पर कुलपति महोदय ने तत्काल प्राचार्य से संपर्क कर छात्रावास में नामांकन चालु करने का आदेश दिया। इस आदेश के मिलते ही छात्रों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। जिसके लिए सभी छात्रों ने कुलपति महोदय का आभार भी व्यक्त किया है।