तिलकामांझी भागलपुर विश्व विद्यालय के कुलपति डा० विमल कुमार ने शनिवार को छात्र राजद की समस्या का त्वरित निष्पादन कर छात्रों का दिल जीत लिया। छात्र राजद के जीबी कालेज अध्यक्ष अकलेश कुमार ने शनिवार को नवगछिया में कुलपति महोदय से जीबी कालेज स्थित छात्रावास में नए नामांकन को चालु कराने की मांग रखी। जो वर्ष 2009 के बाद से मरम्मती के नाम पर बंद था। अपने आवेदन में छात्र नेता ने बताया कि इस छात्रावास में कुल बीस कमरे हैं। जिसमें से मात्र छह कमरे ही मरम्मती के लायक हैं। शेष में रहने के लिए नामांकन लिया जा सकता है। इस पर कुलपति महोदय ने तत्काल प्राचार्य से संपर्क कर छात्रावास में नामांकन चालु करने का आदेश दिया। इस आदेश के मिलते ही छात्रों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। जिसके लिए सभी छात्रों ने कुलपति महोदय का आभार भी व्यक्त किया है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980