ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जिला बाल बैडमिंटन संघ की टीम घोषित

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत बिहपुर प्रखंड के रेलवे ग्राउंड पर शुक्रवार को भागलपुर जिला बाल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में बालक-बालिका वर्ग के जिला टीम घोषित की गई। दोनों वर्गो के खिलाडि़यों का चयन प्रतियोगिता के आधार पर किया गया। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी 12 अगस्त को बांका में आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भागलपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयन प्रतियोगिता के अवसर पर जिला संघ के संयोजक घंटु सिंह, संयुक्त सचिव ज्ञानदेव कुमार व मु.इमरान मौजूद थे। इस मौके पर चयनकर्ता मु. राशिद व प्रवीण ने बताया कि बालक वर्ग मो. इमरान आलम कप्तान होंगे। अन्य खिलाडि़यों में राहुल, गुजलार, संजय, नवीन, कुंदन व अमन आदर्श का नाम शामिल है। बालिका वर्ग में नन्दनी को कप्तान चुना गया। अन्य खिलाडि़यों में तनुजा, छोटी, सावित्री, अजमेरी खातुन व अन्नपूर्णा को जगह दी गई । टीम कोच सन्नी एवं मैनेजर प्रवीण होंगे। शुभारंभ में सभी खिलाडि़यों एवं जिला संघ के पदाधिकारियों ने पत्रकार गौतम के असामयिक निधन पर दो मिनट रखकर श्रद्धांजलि दी एवं उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की ।