ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

डा० बीएल चौधरी बने लायन्स क्लब के अध्यक्ष व् कमलेश अग्रवाल सचिव

लायन्स क्लब ऑफ़ नवगछिया टाउन की एक बैठक नवगछिया स्थित बाल भारती स्कूल के पुस्तकालय कक्ष में मंगलवार की देर शाम संपन्न हुयी। जिसमें सर्वसम्मति से लायन डा० बीएल चौधरी को अध्यक्ष, लायन मोहन लाल चिरानिया, लायन विनोद खंडेलवाल तथा लायन नीलम चौधरी को उपाध्यक्ष, लायन कमलेश अग्रवाल को सचिव, लायन सुभाष चन्द्र वर्मा को सह सचिव, लायन शारदा केजरीवाल को उप सचिव, लायन विनोद चिरानिया को कोषाध्यक्ष, लायन नरसिंह चिरानिया को सह कोषाध्यक्ष तथा लायन अशोक सराफ को पीआरओ बनाया गया।

इस मौके पर लायंस क्लब के वरिष्ठ अधिकरी लायन पवन कुमार सराफ के अलावा लायन शंकर लाल केडिया, लायन प्रो० मो० इसराफिल, लायन प्रो० विजय कुमार, लायन डा० एके केजरीवाल, लायन डा० अरुण कुमार राय, लायन रमेश सराफ, लायन संतोष चिरानिया, लायन सुरेश हिसारिया, लायन मुरारी लाल पंसारी, लायन शंकर लाल अग्रवाल, लायन रतन लाल डोकानिया सहित कई सदस्य मौजूद थे।