ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज और कल बंद रहेंगे बैंक

आज और कल बैंक बंद रहेंगे। बैंक यूनियनों की ओर से 22 और 23 अगस्त को हड़ताल की घोषणा की गई है। दो दिनी हड़ताल के समर्थन में स्टेट बैंक के कर्मचारियों ने मंगलवार शाम सभी कर्मचारियों से अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने और हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया । बैंकों के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बुधवार और बृहस्पतिवार को हड़ताल पर जाने की घोषणा कर चुके हैं। जिस कारण अगले दो दिनों तक बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी। उनका आरोप था कि सरकार बैंक कर्मियों का शोषण कर रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैंककर्मियों ने खंडेलवाल कमेटी की रिपोर्ट का विरोध करते हुए उसे लागू न करने की मांग की। साथ ही बैंकिंग सुधार के नाम पर भी कर्मचारियों के शोषण का आरोप लगाया गया।