ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इंटर स्तरीय विद्यालय में स्थायी प्राचार्य की हुयी नियुक्ति

नवगछिया स्थित इंटर स्तरीय विद्यालय में स्थायी प्राचार्य के पद पर सुरेन्द्र प्रसाद सिंह की नियुक्ति कर दी गयी है। जिन्होंने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण भी कर लिया . जो 31 दिसंबर 2007 के बाद से खाली पडा था। इस मौके पर विद्यालय के इतिहास और गौरव को बरकरार रखने का संकल्प लिया गया। जहां शिक्षक संघ के अनुमंडलीय सचिव अख्तर आलम के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र भी मौजूद थे।
वहीं मौके पर नव नियुक्त प्राचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने विद्यालय की खोई गरिमा को फिर से प्राप्त करने में सबों से सहयोग करने की अपील की। साथ ही छात्रों से अपील की कि वे कोचिंग से पहले वर्ग में अपनी उपस्थिति पर ध्यान दें। उन्होंने यह भी कहा कि इस समय बाजार और शहर में अयोग्य शिक्षकों द्वारा कई कोचिंग संस्थान चलाये जा रहे हैं। जिसके शिकार आज के छात्र हो रहे हैं. जबकि स्कूल में अच्छे से अच्छे शिक्षक मौजूद हैं।