केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख का निधन हो गया ।
जिन्होंने ग्लोबल अस्पताल में मंगलवार को दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर अंतिम सांस ली। लातूर के पैतृक गांव में बुधवार को शाम चार बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। देशमुख बीते सात अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे। देशमुख का लीवर और किडनी खराब थी। उनके ये दोनों ही अंग ट्रांस्प्लांट होने थे। इसके लिए एक डोनर भी मिल गया था, लेकिन अंग दान करने से पहले ही डोनर की मौत हो गई। देशमुख का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा 'सभी राज्य सरकारें मदद करना चाह रहीं थी लेकिन हमें वक्त पर डोनर नहीं मिल पाया। आज भी हमें तीन ऑफर आए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।'
मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री और लोकसभा में नेता सदन सुशील कुमार शिंदे ने देशमुख के निधन की घोषणा की। इसके बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने देशमुख के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है ।

मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री और लोकसभा में नेता सदन सुशील कुमार शिंदे ने देशमुख के निधन की घोषणा की। इसके बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने देशमुख के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है ।
देशमुख के निधन के बाद अब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराएंगे, लेकिन राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।