ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

साध्वी बहनों से गैंग रेप में एक गिरफ्तार

भागलपुर जिला अन्तर्गत शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम में साध्वी बहनों के साथ रविवार की रात हुए गैंग रेप के एक आरोपी रतन पासवान को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। रतन विशनपुर गांव का निवासी है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मंगलवार को साध्वियों की मेडिकल जांच मायागंज अस्पताल में कराई गई। कोर्ट में धारा 164 के तहत उनका बयान भी दर्ज कराया गया। दोनों को पुलिस अभिरक्षा में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया। बाद में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी बीके राय ने दोनों के बयान अलग-अलग दर्ज किए।


मामले की जांच शिवनारायणपुर थाना के अवर निरीक्षक कैलाश चौधरी कर रहे हैं। पुलिस ने जांच में पाया कि छह आरोपियों में से तीन ने दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म किया था। दुष्कर्मियों में रतन पासवान, पंकज कुमार एवं प्रेम यादव शामिल हैं। पुलिस को पहले मारपीट की ही सूचना मिली थी। पूछताछ के दौरान घंटे भर बाद साध्वियों ने दुष्कर्म की बात बताई थी।


गैंग रेप के पीछे जमीन का विवाद है। आरोपी आज्ञानंद बाबा ने राजेश्र्वरानंद बाबा के हरिद्वार जाने के बाद जमीन सगी बहनों के नाम करने का आश्र्वासन दिया था। पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों बहनों के राजेश्र्वरानंद उर्फ राजेश बाबा से अवैध संबंध थे। साध्वियों ने बताया कि राजेश्र्वरानंद उन्हें कई प्रलोभन देकर मनिहारी से रामपुर लाए थे। अब राजेश्र्वरानंद हरिद्वार में छिपे हैं। पुलिस साध्वियों को उनके कटिहार जिले के मनिहारी गांव स्थित मूल निवास भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने उनके पिता को बुलाया है। एसएसपी केएस अनुपम ने भी पीडि़तों का बयान दर्ज किया है। यद्यपि साध्वियों का कहना है कि वे आश्रम नहीं छोड़ना चाहती हैं। घर-परिवार से उनका कोई मोह नहीं है। फिलहाल आश्रम में पुलिस तैनात कर दी गई है।