इस्माईलपुर से नवगछिया जा रही एक जीप लक्ष्मीपुर के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। जिसपर सवार एक ही परिवार की तीन महिला सहित कुल पांच लोग घायल हो गए। यह सड़क दुर्घटना बुधवार के शाम पांच बजे की बतायी जा रही है। जब इस पर सवार लोग किसी ख़ास काम से इस्माईलपुर से नवगछिया जा रहे थे। घायलों में जानकी देवी, नूतन देवी, प्रियंका कुमारी, नकुल राय और सीता राम राय शामिल बताये गए हैं। पंचायत के मुखिया मनोहर मंडल बताते हैं कि बरसात के कारण रास्ते में सड़क की स्थिति काफी खतरनाक बन चुकी है। जिसकी वजह से यह सड़क दुर्घटना हुई ।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980