ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया को जिला की मांग को लेकर भाकपा की बैठक

नवगछिया को पूर्ण राजस्व जिला बनाने की मांग को लेकर बुधवार को भाकपा कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता नवल किशोर ने की। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नवगछिया को अनुमंडल बने चालीस साल हो गए। साथ ही पुलिस जिला बने भी बीस साल हो गए। इसके बावजूद भी इस क्षेत्र में न तो भूमि विवाद में कमी आई है और न ही अपराध पर अंकुश लग पा रहा है। गिरती विधि व्यवस्था को ठीक और दुरुस्त करने के लिए नवगछिया को पूर्ण राजस्व जिला का दर्जा मिलना जरुरी हो गया है। जिससे आम जनता को पूरी राहत मिल सके। ख़ास कर बाढ़ और आपदा के समय लोगों को भारी मुशिबतों का सामना करना पड़ता है।


इस बैठक को संजय गुप्ता, जीतेन्दर, शालिग्राम, उमेश सिंह, दीपेन्द्र सिंह, लालचंद सिंह, गुनी मंडल, महेंद्र यादव, राम चन्द्र मंडल एवं परसादी सिंह समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। बैठक के अंत में अंचल सचिव सीता राम राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।