ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में वज्रपात से तीन की मौत

नवगछिया अनुमंडल के दो अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात होने से तीन लोगों की मौत हो गयी। जबकि दो लोग जख्मी हो गये हैं। मृतकों में खरीक थाना क्षेत्र के मिरजाफरी निवासी फरहाद (18), मो इस्तखार उर्फ घोलटू व परबत्ता थाना क्षेत्र के जगपुर निवासी दल्लू हरिजन (55) शामिल हैं। घायल खरीक थाना क्षेत्र के मिरजाफरी निवासी विलास अंसारी उर्फ विल्ला और विकास कुमार को जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जिसमें विलास की हालत चिंता जनक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार खरीक थाना क्षेत्र के मीरजाफरी के चार लोग झांव दियारा स्थित खेत में खाद दे रहे थे। इसी दौरान वेलोग वज्रपात की चपेट में आ गये। इनमें मो फरहाद और मो इस्तखार की मौके पर ही मौत हो गयी। खरीक पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गयी थी।
उधर, जगतपुर गांव में दल्लो यादव अपने बासा पर पशुओं के लिए चारा काट रहे थे। इसी दौरान वे ठनका की चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौत हो गयी। परबत्ता थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया।