इस्माईलपुर से गोपालपुर के विन्दटोली तक गंगा से लगातार
कटाव को देखकर मंगलवार को बिहपुर के विधायक ई० कुमार शैलेन्द्र भावुक हो गए। वे भाजपा के जिलाध्यक्ष सुबोध सिह कुशवाहा के साथ सैदपुर गांव के निकट ध्वस्त स्पर 5 एवं 6 का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि कटाव से विस्थापित हुए लोग एवं मुख्य तटबंध कटने के बाद कई गांव पर का कटाव का खतरा बढ़ गया। इसलिए विभाग को कटाव को रोकने के लिए और ही बेहतर उपाय करना चाहिए। इस मौके पर सैदपुर गांव के मुकेश कुमार, भाजपा नेता गुलाब सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष आलोक सिंह, पंचायत अध्यक्ष गुलराज साह, जिला महामंत्री चन्द्रकिशोर शर्मा, मुकेश राणा इत्यादि मौजूद थे।
