ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

स्कूल के हर बच्चे के नामांकन पर हो वृक्षारोपण -- एसडीओ

सावित्री पब्लिक स्कूल में मनाया गया बिहार पृथ्वी दिवस
विश्व स्तर पर पर्यावरण की रक्षा और सुरक्षा में बिहार का स्थान सर्वोपरि है। उसमें भी हमारा नवगछिया का धरहरा एक मिशाल कायम कर चुका है। जिसे विदेशों में भी सराहा जा रहा है। इससे हमें भी सीख लेनी चाहिए। आज बिहार के मुख्यमंत्री अपने दल का सदस्य उसी व्यक्ति को मान रहे हैं जो अपने घर या जमीन पर पौधारोपण कर रहा है। उसी तरह से हर स्कूल में नामांकन लेने वाले छात्र छात्राओं के नाम पर भी आवश्यक रूप से कम से कम एक एक वृक्षारोपण जरूर हो। तभी भविष्य में हमारा अस्तित्व सही सलामत बच पायेगा।
उपरोक्त बातें नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने गुरूवार को नवगछिया स्थित सावित्री पब्लिक स्कूल सह डीडीए पब्लिक स्कूल में आयोजित बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर कही। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने एक फलदार वृक्ष का पौधारोपण भी किया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत, नवगछिया समाचार के सम्पादक राजेश कानोडिया, सावित्री पब्लिक स्कूल एवं डीडीए पब्लिक स्कूल के निदेशक राम कुमार साहू, प्राचार्या दीप्ती दत्ता, शिक्षक एवं मीडिया कर्मी मौजूद थे। मौके पर ही सावित्री पब्लिक स्कूल के दर्जनों छात्र एवं छात्राओं ने भी पौधारोपण किया।
इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद स्कूल के सभी छात्र एवं छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का शपथ भी लिया। मौके पर पर्यावरण के बारे में कई तरह की विशेषताओं पर भी प्रकाश डाला गया। साथ ही शिक्षकों एवं छात्रों ने सामूहिक पर्यावरण गान भी गाया। जिसका संचालन प्रभारी प्राचार्य आमोद कुमार ने किया। मौके पर स्कूल के सभी शिक्षकगण भी मौजूद देखे गए। कार्यक्रम के अंत में निदेशक राम कुमार साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।