बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के पहले ही टीवी शो 'सत्यमेव जयते' ने लोगों को काफी प्रभावित किया। 29 जुलाई को शो के सीजन का अंतिम एपिसोड प्रसारित
किया गया था। जिन लोगों ने आमिर के शो को मिस किया उनके लिए अच्छी खबर यह हैं कि शो फिर से प्रसारित किया जाएगा लेकिन केवल एक ही दिन के लिए। जी हां हम आपको बता दें कि आमिर 'सत्यमेव जयते' का एक स्पेशल एपिसोड 'सत्यमेव जयते' का सफर नामक शो 15 अगस्त को प्रसारित करने जा रहें हैं। यह शो उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बनाया हैं। शो का प्रसारण स्टार प्लस एवं डीडी 1 के साथ ही रिजनल स्टार प्रवाह और स्टार जलशा और इंगलिश चैनल स्टार वर्ल्ड पर 15 अगस्त को सुबह 11 बजे किया जाएगा। इस स्पेशल एपिसोड में आमिर शो के जरिए लोगों पर पड़े असर के बारे में बात करेंगे। वे दर्शकों से मिली सराहना और डोनेशन के जरिए मिले समर्थन पर भी चर्चा करंगे। मालूम हो कि शो से प्रभावित हो लोगों ने 8 करोड़ रूपए इकट्ठा कर एनजीओस और कई चैरिटी संगठनों में योगदान भी किया हैं जिसके लिए आमिर दिल से लोगों को शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। कहा जा सकता हैं कि मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट अपने दर्शकों को पर्फेक्ट अंदाज में गुडबाय कहना चाहते हैं, जिसके चलते वे स्पेशल एपिसोड लेकर आ रहें हैं।
