नवगछिया में पिछले तीन दिनों से उमड़ते घुमड़ते बादल आखिर शनिवार को बरस ही गए। इस बरसात से आम लोगों के साथ साथ किसानों ने भी बड़ी राहत की सांस ली है। यह अलग बात है कि बारिस के कारण सडकों पर लोगों का आवागमन काफी कम हो गया। वहीँ बोल बम यात्रियों को अच्छी राहत मिली।