ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सीएम के निर्देश पर बिहपुर में छापामारी, मिली बड़ी गड़बड़ियां, दर्ज हुई प्राथमिकी

सीएम के निर्देश पर बिहपुर में छापामारी, मिली बड़ी गड़बड़ियां दर्ज हुई प्राथमिकी सीएम् के निर्देश पर नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर स्थित जन वितरण प्रणाली सामग्री के थोक विक्रेता के यहाँ शनिवार को हुई छापामारी में भारी गड़बड़ियां और अनियमितताएं मिली हैं। जिसे लेकर गोदामों को सील कर दिया है साथ ही दो लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है।
पटना से पहुंची खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की विशेष टीम ने शनिवार को बिहपुर प्रखंड के झंडापुर स्थित एसएफसी के गोदाम एवं केरोसीन के थोक विक्रेता के प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर कई अनियमितताओं को पकड़ा है। छापेमारी दल को नवगछिया एसपी व एसडीओ ने सहयोग दिया। पटना की टीम में ओएसडी सत्यप्रकाश व राशिद आलम थे। एसपी नवगछिया जयंतकांत, एसडीओ नवगछिया सुशील कुमार व बिहपुर बीडीओ अवधेश कुमार सिंह छापेमारी में शामिल थे। झंडापुर नेशनल हाइवे के किनारे स्थित एक ढाबा के समीप छापेमारी कर टीम ने जनवितरण प्रणाली के केरोसीन के थोक विक्रेता के यहां स्टॉक से 400 लीटर तेल कम पाया। बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम में भी कई अनियमितताएं पाई गई हैं। छापेमारी के दौरान अनाज गोदाम से सभी लोग फरार हो गए। दोनों जगहों को सील कर पुलिस पहरा लगा दिया गया है। जांच में सहयोग नहीं करने के आरोप एवं गोदाम बंद कर भाग जाने के आरोप में गोदाम प्रबंधक वीरेंद्र सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। झंडापुर ओपी प्रभारी सुभाष वैद्यनाथन ने बताया कि बिहपुर बीडीओ अवधेश कुमार सिंह के आवेदन पर झंडापुर के केरोसीन के थोक विक्रेता सुरेन्द्र नाथ कुंवर उर्फ़ सुनील कुंवर एवं गोदाम प्रबंधक वीरेन्द्र सिंह के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा सात के तहत मामला दर्ज किया है। रविवार को भी पटना से आई टीम अनाज गोदाम को खंगालेगी। शाम होने के कारण शनिवार को बोरी की गिनती नहीं हो पाई।
वहीँ नवगछिया के पुलिस अधीक्षक जयंत कांत के अनुसार पटना से आई फूड एवं सप्लाई की टीम ने बिहपुर के झंडापुर में छापेमारी के दौरान भारी अनियमितता पकड़ी है। मामला दर्ज कर लिया गया है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें की बिहपुर के विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र ने पिछले छह माह से खाद्यान्न व केरोसीन की आपूर्ति में गड़बड़ी के खिलाफ अभियान छेड़ा है। शुक्रवार को विधायक ई.शैलेंद्र ने मुख्यमंत्री से मिलकर इसकी शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने जांच टीम गठित कर बिहपुर-खरीक भेजा। विधायक ने कहा है कि विस्तृत और पुरी जांच के दौरान भारी मात्रा में अनियमितताएं सामने आएंगी। जिसमें शामिल कई अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।