स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा छात्रों को फोटो कापी प्रश्न पत्रों के बल पर देनी पड़ी। जिसे लेकर छात्रों में भारी नाराजगी देखी गयी। यह मामला सामने आया था सोमवार को नवगछिया के मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में । जहां एक दो नहीं तीन तीन विषयों के प्रश्न पत्र फोटो स्टेट करके दिए गए थे।
इस मामले में महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो० वीरेन्द्र कुमार झा ने स्वीकार किया कि सोमवार को ली गयी परीक्षा के दौरान पोलटिकल साइन्स और मैथ के बीस बीस और होम साइन्स के एक प्रश्न पत्र कम आये थे। जिसकी वजह से इतने ही प्रश्न पत्रों को फोटो स्टेट करा कर परीक्षा लेना मजबूरी हो गयी।