ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी निष्काशित

नवगछिया में सोमवार से प्रारम्भ हुई स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा के दौरान पहले ही दिन दो परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्काशित कर दिया गया। जिसमें से एक को जीबी कालेज में पहली पाली में निष्काशित किया गया। जो जेपी कालेज नारायणपुर की छात्रा थी। वहीँ दुसरे को मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में दूसरी पाली में निष्काशित किया गया। जो गजाधर भगत महाविद्यालय का छात्र था।