ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

केरल पहुंची मौसम की मॉनसून एक्सप्रेस


मॉनसून ने केरल में मंगलवार को दस्तक दे दी। मेट डिपार्टमेंट ने बताया कि मॉनसून केरल पहुंच गया है। साल 2005 के बाद यह पहला मौका है जब वहां मॉनसून लेट हुआ है। इससे पहले 2005 में यह 7 जून को केरल पहुंचा था। इसके बाद हर साल मई के आखिर तक केरल पहुंच गया था। साल 2009 में तो यह 23 मई को ही वहां पहुंच गया था।

तपती दिल्ली के लोगों के मन में अब सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि मॉनसून एक्सप्रेस दिल्ली कब पहुंचेगी? मौसम विभाग के साइंटिस्ट्स कहते हैं कि इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि तब तक मौसम में कई बार उतार-चढ़ाव आएंगे।

1 जून को केरल आना था मॉनसून

इस साल 1 जून को मॉनसून के केरल पहुंचने के आसार थे। मौसम विभाग का कहना था कि यह काम चार-पांच दिन पहले या बाद में भी हो सकता है। इस बार अप्रैल-मई में मौसम कम गर्म रहने से मॉनसून के लेट होने का अंदेशा भी था। मौसम विभाग के साइंटिस्ट एम. दुरईस्वामी का कहना है कि अभी हिंद महासागर क्षेत्र में तो अल नीनो का प्रभाव है और ही ला नीना का। वहां हालात न्यूट्रल हैं।