सेवा यात्रा संपन्न कर किशनगंज से वापस लौट

रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कटिहार स्टेशन पर मंगलवार को भव्य स्वागत किया गया। अपराह्न राजधानी एक्सप्रेस से कटिहार होते हुए पटना जाने के क्रम में नीतीश ने लोगों से फूलमालाएं स्वीकार की तथा इसके लिए समर्थकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
नीतीश कुमार के कटिहार होते हुए पटना जाने की खबर मिलते ही
समर्थकों का हुजूम कटिहार स्टेशन पर पहुंच गया। लोग अपने हाथों में फूलमाला व बुके लिए हुए थे। मौके पर कटिहार के डीआरएम एके शर्मा सहित एसआरपी सुकन पासवान, एडीएम राजेन्द्र प्रसाद, एसडीओ मनोज कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे। उधर जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव जायसवाल, जदयू के जिलाध्यक्ष सूर्यदेव मंडल, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष अभय सिंह सहित जदयू और भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पहुंचकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री विजय चौधरी व अन्य गणमान्य लोग भी साथ थे।
वहीं नवगछिया स्टेशन
पर भी भागलपुर के जिला के जिलाधिकारी नर्मदेश्वर लाल

और नवगछिया के एसपी जयंत कांत पूरे दल बल के साथ तैनात रहे। जहां राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव नियमित तौर पर हुआ। यहाँ नवगछिया पुलिस जिला के सभी वरीय अधिकारी, थानाध्यक्ष, रेल थानाध्यक्ष, रेल सुरक्षा बल के जवान से लेकर अधिकाँश बीडीओ और सीओ तक को मुस्तैद देखा गया। यहाँ चिकित्सक, एम्बुलेंस, अग्निशामक सहित व्यवस्था तैनात देखि गयी।
राजधानी एक्सप्रेस
के नवगछिया स्टेशन पर रुकने से पहले ही सारे अधिकारी अलर्ट हो चुके थे। ट्रेन के एच वन में यात्रा कर रहे थे सीएम। ट्रेन के रुकते ही गेट के दोनों तरफ आगे और पीछे विशेष सुरक्षा दस्ता के लोग तैनात हो गए। जहां यह ट्रेन अपने निर्धारित समय के अनुसार रुकी। जहां सीएम अपने कूपे में ही रहे। जबकि प्लेटफार्म पर जदयू के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार भगत सहित दर्जनों कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री की एक झलक पाने को उतावले
थे। इस दौरान नवगछिया में सभी को निराशा हाथ लगी। जहां यह कह कर संतोष करना पडा कि यहाँ कोई भी प्रोग्राम था ही नहीं।