बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट कला, वाणिज्य
एवं व्यावसायिक कोर्सो के परीक्षाफल सोमवार को घोषित कर दिये गये। इंटर कला में 354347, वाणिज्य में 63807 एवं व्यावसायिक कोर्सो में 2070 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। इंटर कला में 90।96 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे हैं, जबकि वाणिज्य में 91।91 एवं व्यावसायिक कोर्सो में 92।37 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। इंटर कला व वाणिज्य में भी ग्रामीण छात्राओं का दबदबा कायम रहा। अधिकांश टापर ग्रामीण इलाकों से ही आयीं हैं। इंटर कला में एच.एस.वी.कालेज, रामगढ़वा चम्पारण का छात्र संदीप कुमार चौबे ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उसे कुल 430 (86 प्रतिशत) अंक प्राप्त हुए है। वाणिज्य में गया कालेज गया के छात्र प्रशांत सिन्हा ने प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। उसे 414 (82.8 प्रतिशत) अंक प्राप्त हुए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो.राजमणि प्रसाद ने इंटर कला एवं वाणिज्य का रिजल्ट घोषित करते हुए कहा कि इंटर कला में इस वर्ष 389535 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 354347 परीक्षार्थी सफल रहे हैं। इंटर कला में जहां 36.92 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है, वहीं 50.05 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता हासिल की है। इंटर कला में 32800 परीक्षार्थी असफल रहे हैं। 1717 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल लम्बित है। इंटर कला में वी.आर.कालेज किराटपुर, भगवानपुर वैशाली के 12 छात्र-छात्राओं ने टाप 10 में स्थान प्राप्त की है। इंटर कला में टाप 10 में कुल 19 विद्यार्थियों को रैंक मिली है। इंटर वाणिज्य में कुल 69814 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 63807 ने सफलता प्राप्त की है। 4935 परीक्षार्थी असफल रहे हैं और 601 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल लम्बित है। इंटर वाणिज्य में 73.05 प्रतिशत छात्र एवं 18.87 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता हासिल की है। इंटर वाणिज्य में गया कालेज गया का जादू चला है। गया कालेज गया से नौ छात्र-छात्राओं ने टापरों की सूची में स्थान प्राप्त की है। व्यावसायिक कोर्सो में 2241 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, इसमें से 2070 परीक्षार्थी सफल रहे।
