मंगलवार की शाम घंटों से आकाश में छाये कारे कारे बदरा आखिर बरस ही गए। जिससे भीषण गर्मी से उबलते लोगों ने भारी राहत की सांस ली। शाम लगभग साढ़े सात बजे शुरू हुई बारिस लगभग आधा घंटा हुई। इस आधे घंटे की बारिस ने लोगों के साथ साथ पेड़ पौधों और पशु पक्षियों को भी काफी राहत प्रदान की है। जिसकी चाहत में खेत खलिहान भी सूखे जा रहे थे।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980