ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आखिर बरस ही गए बदरा, लोगों को मिली राहत

मंगलवार की शाम घंटों से आकाश में छाये कारे कारे बदरा आखिर बरस ही गए। जिससे भीषण गर्मी से उबलते लोगों ने भारी राहत की सांस ली। शाम लगभग साढ़े सात बजे शुरू हुई बारिस लगभग आधा घंटा हुई। इस आधे घंटे की बारिस ने लोगों के साथ साथ पेड़ पौधों और पशु पक्षियों को भी काफी राहत प्रदान की है। जिसकी चाहत में खेत खलिहान भी सूखे जा रहे थे।