बिहार सरकार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक आशुतोष ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी को देखते हुए आठवीं तक की कक्षा को सोलह जून तक बंद रखने का निर्देश दिया है। इस दौरान कार्यालय खुले रहेंगे। सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय में मौजूद रहेंगे। दूसरी ओर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा कि भीषण गर्मी की वजह से कई शिक्षक लू के शिकार हो चुके हैं। उन्होंने शिक्षा निदेशक से मानसून आने तक शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों को भी छुट्टी देने की मांग की है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980