ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सचिन के शपथग्रहण में पहुंचा दागी सांसद भी

सचिन रमेश तेंदुलकर को सोमवार को राज्यसभा पद की शपथ दिलाई गई। राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने सचिन को इस पद की शपथ दिलाई। हिंदी में शपथ लेने के बाद एक फोटो सेशन हुआ।

इस शपथ ग्रहण में एक तस्वीर ऐसी है जो कई लोगों को हैरान कर रही है। सचिन के बिल्कुल बगल में खड़ा ये शख्स प्रदीप गांधी है जिसे कई साल पहले पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप में संसद से बर्खास्त किया गया था। यह सवाल उठ रहा है कि ये शख्स राज्यसभा के सभापति के चैंबर में होने वाले शपथ ग्रहण तक कैसे पहुंच गया। बता दें कि इस पूर्व भाजपा सांसद को पार्टी ने भी निकाल दिया था।

खास बात यह भी है कि इस समारोह में मात्र कुछ ही गिने-चुने लोगों को बुलाया गया था। कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि इन्हें नहीं बुलाया गया था।