एचडीएफसी बैंक की नवगछिया शाखा ने मंगलवार

को नवगछिया स्टेशन रोड स्थित हीरो मोटर साइकिल शो रूम में लोन मेला का आयोजन किया। जिसमें दिन भर ग्राहकों को हीरो बाइक लोन पर लेने के आसान तरीकों की जानकारी दी गयी। जहां मौके पर बैंक के स्थानीय शाखा प्रबंधक नीकेत कुमार, लोन इंचार्ज अमरेश कुमार सिन्हा, बिहार इंचार्ज करण कुमार के अलावा शो रूम के प्रोपराइटर पवन कुमार सराफ, विक्रय प्रतिनिधि पुरुषोत्तम कुमार, रंजीत कुमार के अलावा प्रदीप कुमार, दीपक यादव, गौरव कुमार इत्यादि की मौजूदगी देखी गयी।
इस बाइक लोन मेला में ग्राहकों को बताया गया कि कम से कम कागजातों पर आपको हीरो मोटर साइकिल उपलब्ध हो सकती है। जिसमें बिजली बिल अथवा अंचल की रसीद, वोटर कार्ड या पैन कार्ड, बैंक पास बुक की ताजा स्थिति और एक फोटो की आवश्यकता है। इस लोन मेला में प्रतिष्ठान के लोगों द्वारा ग्राहकों को काफी सहयोग किया गया।