ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव आज

बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के तत्वाधान में रविवार को मत्स्यजीवी सहयोग समिति के होने वाले चुनाव की सारी प्रशासनिक तैयारिया पूरी कर ली गई है। नवगछिया, खरीक, बिहपुर और नारायणपुर प्रखण्ड कार्यालय में प्रात: 7 बजे से तीन बजे तक मतदान कराए जायेंगे । तत्पश्चात मतगणना एवं चुनाव परिणाम की घोषणा इसी दिन कर दी जाएगी। चुनाव में अध्यक्ष पद के एक एवं मंत्री सह कोषाध्यक्ष पद के एक सहित कार्य कारिणी सदस्य पद के 22 उम्मीदवारों के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्र पर मतदाताओं को अपना पहचान पत्र के रूप में मत्स्यजीवी सहयोग समिति का सदस्यता प्रमाण पत्र लेकर आना होगा। जिनके पास सदस्यता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं होगा उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मतदान के पश्चात तत्काल मतों की गिनती की जाएगी एवं परिणाम की घोषणा के उपरान्त निर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र भी प्रदान कर दी जाएगी।