नवगछिया रेल थाना की कमान अब मनीष कुमार साहा के हाथ में है । जो पहले अररिया में थे । नवगछिया में पदस्थापित थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह का तबादला मुजफ्फरपुर हो गया।
नए रेल थानाध्यक्ष मनीष कुमार साहा की पहली प्राथमिकता है रेल क्षेत्र को अपराध मुक्त रखना। यात्रिओं को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराना। नवगछिया रेल थाना का क्षेत्र सेमापुर तक पड़ता है।