
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रामदेव और अन्ना हजारे रविवार की सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक अनशन पर बैठेंगे। इससे पहले रामदेव राजघाट पर जाकर बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि देंगे और फिर दिल्ली गेट के पास शहीदी पार्क में जाकर शहीदों को भी नमन करेंगे। वहां से वो सीधे संसद मार्ग पहुंचेंगे। हालांकि देर रात तक यह तय नहीं हुआ था कि अन्ना भी रामदेव के साथ राजघाट और शहीदी पार्क जाएंगे या नहीं, लेकिन चूंकि दिल्ली में हर बार अन्ना अनशन शुरू करने से पहले राजघाट जाते रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि वह भी रामदेव के साथ इन दोनों जगहों पर जाएंगे। टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, किरण बेदी, संजय सिंह, गोपाल राय, प्रशांत भूषण और शांति भूषण भी यहां पहुंचेंगे।
पुलिस के मुताबिक इस कार्यक्रम के लिए संसद मार्ग पर थाने के पास मंच बनाया जा रहा है। पटेल चौक की तरफ से केवल अन्ना, रामदेव व अन्य वीआईपी लोगों को ही एंट्री मिलेगी। आम लोगों को संसद मार्ग, जंतर मंतर रोड और जयसिंह रोड की साइड से ही जाना होगा। सुरक्षा के लिहाज से हरेक एंट्री पॉइंट पर दो-दो मेटल डिटेक्टर लगाए जा रहे हैं। साथ ही, हर हलचल पर नजर रखने के लिए कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। लोकल पुलिस और डिस्ट्रिक्ट पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की 5-6 कंपनियों को भी तैनात किया जाएगा। इनमें बड़ी तादाद में महिला सुरक्षाकर्मी भी शामिल होंगी। यहां पहुंचने वाली महिलाओं की चेकिंग के लिए अलग से इंतजाम किए जाएंगे।
बसों के लिए शंकर रोड पर पार्किंग का इंतजाम किया गया है, जबकि अन्य लोगों के लिए रायसीना रोड पर पार्किंग अरेंजमेंट किए गए हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए पीने के पानी का भी पर्याप्त इंतजाम किया जाएगा। पुलिस की स्पेशल ब्रांच व अन्य सुरक्षा एजेंसियों की नजर भी इस कार्यक्रम पर रहेगी। गौरतलब है कि पिछले साल रामलीला मैदान में रामदेव के अनशन के दौरान हुई पुलिस कार्रवाई के बाद बाबा रामदेव का यह दिल्ली में पहला बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम है, जिसमें वह अनशन पर भी बैठेंगे।