ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जय गुरुदेव का निधन, अंतिम दर्शनों के लिए अपार भीड़

बाबा जय गुरुदेव के महाप्रयाण के बाद से बड़ी संख्या में अनुयायियों का मथुरा स्थित आश्रम में पहुंचना जारी है। बाबा के पार्थिव शरीर को भक्तों के दर्शन के लिए आश्रम में रखा गया है। बाबा के अंतिम दर्शन करने वालों में प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी शामिल थे। जय गुरुदेव ने शुक्रवार देर रात मथुरा स्थित अपने आश्रम शरीर त्याग दिया था। वह काफी समय से बीमार थे। आठ मई से गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बाबा की इच्छा पर शुक्रवार दोपहर उन्हें मथुरा स्थित आश्रम पर लाया गया। बाबा के करीबियों का कहना है कि उनकी उम्र 116 साल थी। बाबा के महाप्रयाण की खबर से उनके अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी सख्या में अनुयायी अलग-अलग हिस्सों से उनके अंतिम दर्शन के लिए लगातार मथुरा पहुंच रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक दो दिनों तक यह सिलसिला जारी रहेगा। आश्रम के प्रवक्ता संतराम चौधरी ने कहा कि अनुयायी अंतिम दर्शन के लिए लगातार आश्रम पहुंच रहे हैं। अंतिम संस्कार अगले एक-दो दिन टलने की संभावना से इनकार न करते हुए चौधरी ने कहा, 'बाबा के देश-विदेश में करोड़ों अनुयायी हैं। हम नहीं चाहते कि भक्तों को बाबा के अंतिम दर्शन का मौका नहीं मिले।' चौधरी ने कहा, 'शनिवार शाम आश्रम ट्रस्ट की बैठक है, जिसमें अंतिम संस्कार के समय एवं विधि पर विचार किया जाएगा।'