नवगछिया के मशहूर मक्का व्यवसायी पवन सर्राफ के घर के पिछवाड़े में मंगलवार की रात लगभग आठ बजे जेनरेटर में शार्ट सर्किट से आग लग गयी।

पूरा घर धुंआ से भरने लगा और आग भड़कने लगी । आग भड़कते ही लोग भी जुटने लगे। मौके पर आयी दमकल बेकार साबित हुयी। जिससे पानी ही नहीं निकल पा रहा था। वहां दमकल से पहले अग्नि शमन यंत्र ले कर पहुंचे एक शहरवासी अवधेश गुप्ता। जिसकी सहायता एवं शहरवासियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। जहां सहायता के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी हुयी थी। इस आग के समीप ही सटा था हीरो मोटर साईकिल का शो रूम और सर्विस सेंटर। जहां कई मोटर साईकिल लगी थी। काफी मात्रा में डीजल एवं अन्य सामग्रियां मौजूद थी।

पवन बाबू के घर में आग की खबर सुन बड़े भाई दिनेश सर्राफ, पडोसी प्रवीण भगत, अजय रुंगटा, मुन्ना भगत के अलावा शहर के डा० अशोक केजरीवाल, बिनोद भगत, कमलेश अग्रवाल, शंकर लाल केडिया, बीरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों प्रमुख लोग पहुँच गए। जहां सभी ने नवगछिया के दमकल व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाया । शहर के लोगों ने यह भी कहा की इससे पहले भी शहर में एक कबाड़ी दूकान में आग लगी थी तो उस समय भी नवगछिया की दमकल बेकार साबित हुयी थी । जिसका सिस्टम फेल ही रहा था। इसके बाद गोसाईगांव में गेहूं के खेत में लगी आग के समय भी यहाँ का दमकल बेकार साबित हुआ था।