नवगछिया में नगर पंचायत चुनाव के लिए वार्ड संख्या पांच में बनाए गए मतदान केन्द्र भवन में एक प्रत्याशी सह निवर्तमान वार्ड पार्षद का आवास है। इस संबंध में प्रत्याशी उपेन्द्र हरिजन ने निर्वाची पदाधिकारी नवगछिया को आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार वार्ड संख्या पांच के विसायटोला में लघु सिचाई विभाग का पम्प हाउस है। इस भवन में वर्तमान वार्ड पार्षद पवन कुमार का आवास बना है। आवास के आस पास उनके स्वजातीय एवं समर्थकों का घर है। निष्पक्ष मतदान में व्यवधान होने की आशंका व्यक्त की है। वहीँ निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि मतदान केन्द्र को पूर्णरूप से खाली करा लिया गया है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980