ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

संसद की 60वीं वर्षगांठ पर जारी होगा विशेष सिक्का

भारतीय संसद के 60 वर्ष पूरे होने के मौके पर रविवार 13 मई को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल पांच रुपये एवं दस रुपये के विशेष सिक्के जारी करेंगी।
लोकसभा सचिवालय के मुताबिक भारतीय संसद के 60 वर्ष पूरे होने के मौके पर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति पांच रुपये एवं दस रुपये का सिक्का जारी करेंगी।
समारोह में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार समेत सभी दलों के सदस्य भाग लेंगे।
राष्ट्रपति इस मौके पर लोकसभा एवं राज्यसभा सचिवालयों द्वारा प्रकाशित कुछ विशेष प्रकाशनों को भी जारी करेंगी।