केंद्र से मांगी जानकारी
लखनऊ: हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने टीवी चैनल पर दिखाए जाने वाले निर्मल बाबा के कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग वाली जनहित याचिका पर केंद्र सरकार से जानकारी मांगी है। मामले में अगली सुनवाई की तारीख 16 जुलाई को तय की है। याचिका में मांग की गई है कि समाज में अंधविश्वास फैलाने वाले कार्यक्रमों को रोका जाए। यह भी कहा गया कि निर्मल बाबा द्वारा किया जा रहा इस प्रकार का प्रचार-प्रसार गलत है।