ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार में नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू

नवगछिया में नगर पंचायत चुनाव के लिए गुरूवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सात बजे से प्रारंभ हो गया। गर्मी के कारण मतदाता सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचने लगे। स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान के लिए आयोग के निर्देश के अनुसार निर्वाची पदाधिकारी ने आवश्यक सारी तैयारियों को पूरा कर लेने की बात कही हैं। कई क्षेत्रों में मतदान प्रारंभ होते ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन खराब होने की सूचना आई थी परंतु तत्काल इन्हें ठीक कर लिया गया। अभी तक कहीं से बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
राज्य सरकार ने निकाय चुनावों को लेकर शहरी क्षेत्र में अवकाश की घोषणा की गई है। मतदान सुबह सात बजे से चालू हो गया जो शाम चार बजे तक होगा। जिसकी मतगणना 21 मई को होगी।