मुख्यमंत्री एवं विधायक से इस्तीफे की मांग सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सह भागलपुर लोकसभा क्षेत्र
से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता संजीव कुमार सिंह ने इस्मईलपुर
के
अग्निकांड स्थल का दौरा कर कहा है कि नवगछिया अनुमंडल के इस्माईलपुर प्रखंड में मंगलवार को हुए भीषण अग्निकांड में तबाह हुए लोगों को बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार जल्द से जल्द राहत सामग्री और राहत राशि मुहैया करावे। इतने बड़े भीषण हादसे के बाबजूद जिला प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक अब तक सोये हुए हैं। राज्य के मुख्य मंत्री नितीश कुमार को अब तक अग्नि पीड़ितों का हाल जानने की फुरशत नहीं है।और न ही किसी मंत्री को भेजा जा सका है। जहां तीन सौ से ज्यादा लोगों के घर जल गए। दो बच्चे सहित तीन लोग ज़िंदा जल गए। शेष लोग भूख और प्यास से मर रहे हैं। सरकारी हेलीकाप्टर ऐसे आपदा वाले क्षेत्रों में ही जाने के लिए है।

न की अपने दल का प्रचार करने के लिए। अगर इन अग्नि पीड़ितों को समय पर राहत राशि नहीं मिली तो इन लोगों के साथ मिलकर आन्दोलन शुरू किया जाएगा, जो नितीश राज के सुशासन नहीं दुशासन की तस्वीर साबित होगी।
कांग्रेस नेता ने स्थानीय विधायक को भ्रष्ट तक कह डाला। कहा कि क्षेत्र के लोगों के खाने पीने की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। आजादी के इतने वर्षों बाद तक इस प्रखंड का राष्ट्रीय उच्च पथ से सीधा संपर्क नहीं हो पाया है। यहाँ की जनता की स्थिति देख आँखों में आंसू आ रहे हैं। इस क्षेत्र में दौरा के लिए मैं राहुल जी और सोनिया जी से बात करूंगा। साथ ही केंद्र से राहत दिलाने की भी बात करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार पंगु हो चुकी है। जो सेवा यात्रा के नाम पर साइकिल का प्रचार कर रही है। जहां सरकारी पैसे का हो रहा
है दुरुपयोग , साथ ही पार्टी का प्रचार।