नवगछिया अनुमंडल के इस्माईलपुर प्रखंड अंतर्गत इस्माईलपुर गाँव में मंगलवार की दोपहर लगी आग बुधवार की सुबह दस बजे तक पूरी तरह से नहीं बुझ पायी थी। जहां दमकल इसे बुझाने के प्रयास में लगा रहा। इस अग्निकांड में तीन सौ घर जल गए थे। इसके साथ ही जल गए थे तीन लोग और करोड़ों की संपत्ति। वहा शेष बची है तो लोगों की सिसकियाँ और यादें। जिसके सहारे लोगों को अपनी शेष जिन्दगी काटनी होगी। वह भी आग उगलते खुले आसमान के नीचे। जहां अब तक एक अदद तिरपाल या पोलिथीन का टुकड़ा भी किसी को नशीब नहीं हुआ है। और नहीं मिला है तो वह है सरकारी राहत और सरकारी राशि। यह कहना है पंचायत के दर्जनों अग्नि पीड़ितों और मुखिया मनोहर मंडल का। जिन्होंने अपने और इन सैकड़ों आशियानों के साथ साथ जिन्दगी भर की गाढ़ी कमाई के सारे सामानों को अपनी खुली आँखों के सामने धू धू कर जलते देखा। जिसके साथ ही जल गए जिन्दगी के शेष अरमान
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980