जमशेदपुर की एक अदालत में पेशी के बाद केंद्रीय कारा घाघीडीह पहुंचे कैदी अशोक दास की जेल गेट पर तलाशी के दौरान उसके पास से चप्पल में छिपाया नोकिया मोबाइल फोन, एयरसेल का सिम और चार्जर बरामद हुआ। परसुडीह पुलिस ने सभी सामान जब्त कर लिया है। पूछताछ में कैदी ने बताया कि वह अपने परिजनों से बात करने के लिए मोबाइल, सिम व चार्जर जेल में ले जा रहा था।
घाघीडीह जेल में अशोक दास दहेज के मामले में बंद है। 19 मई को अदालत में उसकी पेशी थी। पुलिस का अनुमान है कि पेशी के दौरान ही जब वह लघुशंका करने गया तभी किसी मुलाकाती ने उसे मोबाइल, सिम और चार्जर दे दिया। अशोक ये सामान अपनी चप्पल में छिपा कर वापस आया। इस संबंध में परसुडीह थाने के एएसआई कैलाश दास के बयान पर कैदी अशोक दास के खिलाफ जेल के अंदर मोबाइल, सिम व चार्जर ले जाने का मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि पुलिस को घाघीडीह जेल में तलाशी के दौरान कई वार्ड में मोबाइल फोन व सिम कार्ड मिल चुके हैं। जेल में बंद गिरोह के सरगना और सदस्य मोबाइल के जरिए रंगदारी वसूलने के लिए धमकी देते हैं। यही नहीं, कुख्यात सरगना जेल से गैंग ऑपरेट करते रहे हैं।