ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मोबाइल से बात करना पड़ा महंगा

सिलीगुड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात पुलिस की टीम ने 20 वाहन चालकों को मोबाइल से बात करते समय पकड़ा। इसके अलावा सात वाहनों के शीशे पर लगाए गए काली फिल्म उतारी गई। कई चालकों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने में लिप्त पाया गया। ऐसे चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई और इनसे 60 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। यातायात डीएसपी बलदेव सिंह त्रिवा ने कहा कि यातायात पुलिस और जिला पुलिस ने पहले ही चालकों को हिदायत दी थी कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। ऐसा पाए जाने पर पहली बार तीन हजार का जुर्माना, दूसरी बार छह हजार और तीसरी बार उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी एएसपी के निर्देश पर महकमा में लगातार वाहनों की चेकिंग कर उचित कार्रवाई की जा रही है।