ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कल शाम को पहुंचेंगे बिहार के सरकार

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार अपनी सेवा यात्रा के दौरान बुधवार की शाम भागलपुर पहुंच रहे हैं। जिसे लेकर सबौर और सैंडिंस कंपाउंड में आयोजित कार्यक्रमों की होने वाली तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी समेत आला अधिकारी कर रहे हैं।

जिलाधिकारी नर्मदेश्वर लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा का कोई प्रोग्राम या रूट चार्ट नहीं आया है। वे बुधवार की शाम भागलपुर पहुंच जाएंगे। उल्लेखनीय हो कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भागलपुर में एक और दो जून को है। इस दौरान वे कई बड़ी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें सुल्तानगंज प्रखंड के भवनाथपुर में पेपर मिल का शिलान्यास, नवगछिया में विजय घाट पर बन रहे पक्का पुल का निरीक्षण और कई सिंचाई योजनाएं भी शामिल हैं।

अधिकारियों के मुताबिक एक जून को सैंडिस कंपाउंड में जनता दरबार, शाम चार बजे सबौर कृषि विश्वविद्यालय में आमसभा और दो जून को डीआरडीए भवन में समीक्षा बैठक का कार्यक्रम तय है। लेकिन इसके अलावा मुख्यमंत्री और कहां जाएंगे इसकी जानकारी मुख्यालय को नहीं मिल पाई है। वैसे, 31 मई को भारत बंद को देखते हुए भी कार्यक्रम तय नहीं होना बताया जा रहा है।

दूसरी तरफ जिलाधिकारी नर्मदेश्वर लाल ने मंगलवार को सैंडिस कंपाउंड में जनता दरबार के लिए निर्माण किए जा रहे पंडाल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री किस तरफ से आएंगे, लोग किस स्थल से आवेदन देंगे आदि की जानकारी ली। उनके साथ जिला जन संपर्क पदाधिकारी रवींद्र कुमार भी उपस्थित थे। वहीं उप विकास आयुक्त गजानन मिश्र ने सबौर विश्वविद्यालाय में आयोजित आमसभा के लिए निर्माण किए जा रहे पंडाल आदि का भी निरीक्षण किया।